आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान ने बांग्लादेश के हालात को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी रहती तो हिम्मत नहीं होता की कोई कट्टरवादी बांग्लादेश में हिंदुओं की तरफ आंख उठा कर भी देख ले. उसे वहीं सबक सिखा दिया जाता, लेकिन अभी वाले को अडाणी को देश बेचने से समय ही नहीं मिल रहा है. 

भाजपा को निशाने पर लेते हुए नरेश बाल्यान ने आगे कहा, "अडाणी को बांग्लादेश के बिजली का ठेका मिल गया, हिंदुओं से क्या लेना देना है? पूरी संस्था को विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने पर लगा रखा है तो पड़ोस में क्या चल रहा है उससे क्या मतलब है? चुनाव आएगा तो कहेंगे 'मित्रों बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा गया, इसलिए मुझे वोट दो.' अभी भी वक्त है, केंद्र सरकार कड़े कदम उठा कर हिंदुओं पर अत्याचार रोके, न की राजनीति करे. पूरा देश साथ है."