दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहराएंगी. सोमवार को कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 15 अगस्त पर झंडा फहराने को लेकर आदेश जारी किया.
सीएम केजरीवाल ने आतिशी से झंडा फहराने के लिए कहा है. इसी के साथ तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. छत्रसाल स्टेडियम में इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी. कैबिनेट मंत्री गोपाल ने इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को आदेश भी जारी कर दिया है.