आतिशी नहीं फहरा पाएंगी केजरीवाल की जगह झंडा

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह इच्छा जताई थी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में आतिशी उनकी जगह झंडा फहराए. लेकिन अब खबर है कि इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है.

दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने सीएम केजरीवाल के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इसके बाद अब यह साफ हो गया है कि मंत्री आतिशी दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहरा सकेंगी. जानकारी के मुताबिक, इस प्रस्ताव को खारिज करते समय नियमों का हवाला दिया गया है.