नई दिल्लीः
भले ही अभी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इस बीच दिल्ली केसरी के हाथ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर लगी है. 

जानकारी के मुताबिक, भाजपा आलाकमान आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल मिश्रा को भी फिर से मौका दिया जाएगा. 


नजफगढ़/मटियाला विधानसभा सीट- प्रवेश वर्मा (संभावित भाजपा उम्मीदवार)

तुगलकाबाद विधानसभा सीट- रमेश बिधूड़ी (संभावित भाजपा उम्मीदवार)


इनपुटः प्रतीक कुमार (prateekjournalist01@gmail.com)