![]() |
सिसोदिया पर प्रवेश वर्मा ने साधा निशाना |
नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वो मंगलवार को पटपड़गंज विधानसभा अंतर्गत एक सरकारी स्कूल में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'पिछले 17 महीने में जो सबसे ज्यादा मिस कर रहा था, वो थी इन बच्चों से मुलाकात।' वहीं, अब इस पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है।
सिसोदिया को निशाने पर लेते हुए प्रवेश वर्मा ने एक्स पर लिखा, "इन्हीं भगवान रूपी बच्चों के पिता-भाइयों को शराब के नशे से बर्बाद करने का प्लान बनाया था। स्कूलों के गेट के पास भी शराब की दुकानें खोल दी थी। आप लोगों ने चंद पैसों के लिए कितना बड़ा पाप किया है, यह पता भी है।"
शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी व सीबीआई का कहना है कि दिल्ली शराब नीति 2021-22 के जरिए केजरीवाल सरकार ने शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया था। जिससे सरकारी खजाने को नुकसान और आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ।