आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली वासियों को बड़ी राहत दी है. उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान ने सोमवार को बताया कि ऊर्जा मंत्री आतिशी ने बिजली मीटर की समस्या का निवारण कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब लोग अगले सप्ताह से आसानी से मीटर लगवा पाएंगे. 

ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें कल कौन से रास्ते रहेंगे बंद

नरेश बाल्यान ने कहा, "पिछले 7–8 महीनों से जो दिल्ली में बिजली के मीटर लगने में दिक्कत हो रही थी, कभी DDA के द्वारा लैंड पूलिंग कह कर तो कभी BSES के द्वारा DDA से NOC कह कर मीटर रिजेक्ट कर दिया जाता था, उसे लेकर दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी के साथ बैठ कर मीटिंग की, जिसमें DDA के अधिकारी, BSES के अधिकारी शामिल हुए. इस समस्या को माननीय मंत्री ने सॉल्व करवा कर एक बड़ी राहत दी है. अब जिन भी लोगों का बिजली मीटर की समस्या है खासकर उत्तम नगर में उन्हें अब अगले हफ्ते से आसानी से मीटर लग जाएगा."