कैलाश गहलोत 

नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए चुना है. इससे पहले आप सरकार और एलजी के बीच ध्वजारोहण को लेकर तकरार हुआ था. आतिशी ने कहा था कि केजरीवाल जी ने अपने पत्र में मुझे झंडा फहराने के लिए चुना, लेकिन दिल्ली में नया वायसराय आया है, जों तिरंगा फहराने से रोकने की कोशिश में है.

वहीं एलजी के सचिव आशीष कुंद्रा ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को एक लिखित संदेश में कहा, “उपराज्यपाल छत्रसाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए गृह मंत्री कैलाश गहलोत को नामित करते हुए प्रसन्न हैं. तदनुसार आवश्यक व्यवस्था की जा सकती है.”