अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का भारतीय शेयर बाजार पर कोई खास असर नहीं हुआ. सोमवार को बाजारों में मामूली गिरावट रही. बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 56.98 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 79,648.92 अंकों पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20.50 अंक या 0.08 फीसदी फिसलकर 24,347.00 के स्तर पर बंद हुआ. इस पर अब वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

वर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारत की जनता ने जब लगातार तीसरी बार कांग्रेस और उसके सहयोगियों को बुरी तरह नकार दिया है. तब कांग्रेस पार्टी और उसकी टूलकिट गिरोह भारत में आर्थिक अराजकता व अस्थिरता लाने की साजिश रचते हैं. लेकिन इनकी देश के प्रति नफरत, झूठ अब नहीं चलने वाला. शेयर प्रोपेगेंडा के बावजूद सुरक्षित हैं."

ये भी पढ़ेंः भारतीय शेयर बाजार को लेकर राहुल गांधी का दावा फेल, सोशल मीडिया पर आ रहे एक से एक कमेंट

बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने दावा किया है कि SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धव बुच ने कथित अडानी साइफोनिंग स्कैंडल में अस्पष्ट ऑफशोर फंड्स में निवेश किया था.