(नई दिल्ली): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा. केजरीवाल ने कहा, 'आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं. मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है, तब तक मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.'
वहीं, अब इस पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने का मतलब साफ है अब आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार का अंत निकट है. वर्मा ने कहा, 'जेल से सरकार चलाने के लिए हठ करने वालों को आखिरकार कानून के सामने झुकना पड़ा है. दिल्ली के लोगों की भ्रष्टाचारियों के खिलाफ यह बड़ी जीत है.'
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को जमानत मिल गई थी. उसी दिन ही वह जेल से बाहर आ गए. इस दौरान पार्टी नेताओं ने उनकी रिहाई पर खुशी जाहिर की थी.
Contact- prateekjournalist01@gmail.com