(नई दिल्ली) : आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली का शासन मॉडल शिक्षा के मामले में पूरे देश को दिशा दिखा रहा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी ने जनता से वादा किया है कि राज्य में सरकार बनने के उपरांत वह बेहतरीन सरकारी स्कूल बनवाएगी.

इस बीच राजधानी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में छापेमारी ने सभी को चौंका दिया है. दरअसल, न्यू अशोक नगर स्थित एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र दहशत फैलाने के मकसद से बैग में किताबों के साथ हथियार लेकर आ रहे थे. कक्षा में पढ़ाई के दौरान हथियार लहराते हुए वीडियो भी बनाया जा रहा था. तलाशी के दौरान तीन विद्यार्थियों के पास आठ चाकू और लोहे के तीन पंच बरामद हुए हैं. 

साभारः दैनिक जागरण

इस मामले में लोगों ने शिक्षा विभाग को कठघरे में खड़ा किया है. उनका कहना है कि स्कूल में अगर नियमित बैग चेक होते तो शायद विद्यार्थी हथियार न लाते, उनमें भय रहता. 

वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के मंत्री से लेकर विधायक तक प्राइवेट स्कूल चला रहे हैं. इसको लेकर एक सवाल उठता है- क्या प्राइवेट स्कूल चलाने वाले सत्ताधारी दल के नेता सरकारी स्कूलों को बेहतर विकल्प बनने देंगे?

बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत नजफगढ़ स्थित श्री राम इंटरनेशनल स्कूल के मालिक हैं. वहीं, आप विधायक नरेश बाल्यान के परिवार द्वारा उत्तम नगर स्थित आर्यन इंटरनेशनल स्कूल संचालित किया जा रहा है.... लिस्ट बहुत लंबी है. 

Contact- prateekjournalist01@gmail.com