विनेश फोगाट ने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद देती हूं, क्योंकि यह बुरे वक़्त में पता लगता है कि कौन हमारे साथ है और कौन नहीं? कांग्रेस हमारे साथ खड़ी थी, मैं ऐसी विचारधारा के साथ जुड़कर खुश हूं जो महिलाओं के सम्मान में खड़ी होती है."
उधर, नेटिजन्स अब फोगाट और पूनिया पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसको लेकर एक्स पर एक यूजर ने लिखा- 'पानी से पानी मिले, मिले कीच से कीच, ज्ञानी से ज्ञानी मिले, मिले नीच से नीच.' दूसरे ने लिखा- 'इनका शोषण हो रहा था...'