नई दिल्ली दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले जनता के गुस्से का सामना कर रही सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी फिर विवादों में घिर गई हैं. दरअसल, बीते दिन आम आदमी पार्टी ने एक्स पर दावा किया था कि द्वारका में नाले वाली जगह का अरविंद केजरीवाल द्वारा सौंदर्यीकरण कराया गया है. क्योंकि ऐसा काम केजरीवाल सरकार ही कर सकती है. हालांकि इसकी हकीकत कुछ और ही निकली.
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल द्वारा द्वारका में नाले के सौंदर्यीकरण के संबंध में आम आदमी पार्टी के दावे का खंडन किया. डीडीए ने कहा कि इस परियोजना को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने क्रियान्वित किया था. वहीं, पोल खुलने के बाद आम आदमी पार्टी ने पोस्ट डिलीट कर दिया है.
उधर, इसको लेकर पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में DDA द्वारा विकास के अनेक कार्य किए जा रहे हैं जिसका श्रेय आम आदमी पार्टी अथवा किसी और द्वारा लेना शर्मनाक है. सहरावत ने कहा, "यही है असल केजरीवाल मॉडल- काम ढेले का नहीं दूसरों के काम का श्रेय लेना."
Contact- prateekjournalist01@gmail.com