(नई दिल्ली): आम आदमी पार्टी ने उत्तम नगर की जनता को एक बार फिर से निराश किया है। दरअसल, मकोका के तहत गिरफ्तार विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा बाल्यान को पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तम नगर से अपना उम्मीदवार बनाया है।
आपको बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को नरेश बाल्यान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान को मकोका मामले में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने 7 दिन की हिरासत पूरी होने के बाद बाल्यान को कोर्ट में पेश किया था और 10 दिन की रिमांड मांगी थी. दिल्ली में हाल ही में हुई फायरिंग की घटनाओं का हवाला देते हुए पुलिस ने नरेश बाल्यान की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी.
इससे पहले कोर्ट ने नरेश बाल्यान की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. दिल्ली पुलिस ने मकोका मामले में बाल्यान की 10 दिन की रिमांड मांगी थी. दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान की रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए कहा था कि दिल्ली में आए दिन फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. हमें उसके सिंडिकेट का पता लगाना है. कई मामलों में लोग डर के कारण रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करा रहे हैं.
अब सवाल उठ रहा है कि एक ओर जहां अरविंद केजरीवाल अपराध को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ खुद आखिर किस मजबूरी में आपराधिक छवि के व्यक्ति को टिकट थमा रहे हैं। आपको बता दें कि पूजा बाल्यान एक निजी स्कूल चलाती हैं। बताया जाता है कि उन्होंने पति के विधायक होने का बहुत लाभ उठाया है। आर्यन इंटरनेशनल नामक स्कूल में सरकारी पार्कों के बेंच लगवाने से लेकर कई फायदे लिए हैं।
Contact- prateekjournalist01@gmail.com