बाहरी दिल्ली के रनहोला इलाके में क्रिकेट खेलते समय बिजली के खंभे को गलती से टच करने पर 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) जिमी चिराम ने कहा, 'हमें शनिवार को दोपहर करीब एक बजकर 27 मिनट पर रनहोला पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बिजली का करंट लगने से एक लड़के की मौत की सूचना दी गई.' उन्होंने बताया कि टीम को पता चला कि कोटला विहार फेज-2 में क्रिकेट खेल रहे इस लड़के की बिजली के खंभे के संपर्क में आने से करंट लगने की वजह से मौत हो गई. इस लोहे के खंभे के जरिये एक गौशाला को बिजली सप्लाई की गई है.
पुलिस ने केस दर्ज किया
पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है. इस बीच, मृतक की मां अनीता देवी ने गौशाला और बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार को घेरा
उधर, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार ने फिर एक 13 वर्षीय मासूम की जान ले ली. बच्चे की क्रिकेट खेलते हुए करंट लगने से दुःखद मौत हो गई. कुछ दिनों पहले गाजीपुर में मां-बेटे और पटेल नगर में छात्र की करंट से मृत्यु हुई थी. AAP सरकार से कोई जिम्मेदारी लेगा या लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है."