दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया 14 अगस्त से पदयात्रा करेंगे. आम आदमी पार्टी के अनुसार, मनीष सिसोदिया कल (12 अगस्त) सभी विधायकों के साथ और परसों यानी 13 अगस्त को पार्षदों के साथ मीटिंग करेंगे. वहीं, 14 अगस्त से सिसोदिया जनता से मिलने के लिए पूरी दिल्ली में पदयात्रा करेंगे.