अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके उनके पति धवल बुच के पास गौतम अडानी के 'पैसे की हेराफेरी' में इस्तेमाल किए गए दो ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी. इसके बाद से विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. वहीं, इस विवाद पर वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल मिश्रा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 

कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर कूदने वाले पहले भी मूर्ख साबित हुए थे और फिर मूर्ख साबित होंगे. विदेशी एजेंसियों के इशारे पर देश के प्रतिष्ठानों पर सवाल उठाने वालों से बस इतना कहना है कि कोई नाता तमाशा लाइए, ये ड्रामा बहुत पुराना हो चुका है."